भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है आरएसएस: राहुल गांधी

केरल राज्य के वायनाड से सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने तूतीकोरिन स्थित वीओ चिदंबरम कॉलेज हाल में अधिवक्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए

भाजपा के मातृ संगठन यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि-“पिछले 6 वर्षों के भीतर देश में स्वतंत्र प्रेस और संस्थानों को सुनियोजित तरीके से नष्ट करने का कार्य किया है.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र को 1 दिन में नहीं बल्कि व्यवस्थित तरीके से मारा गया है.

दरअसल आरएसएस ने देश के उद्योगपतियों के साथ मिलकर के लोकतान्त्रिक मूल्यों को नष्ट करने पर आमादा है और इस प्रक्रिया में वह लगातार आगे बढ़ रही है.

उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि-“सवाल यह नहीं है कि प्रधानमंत्री उपयोगी हैं या बेकार हैं बल्कि वह किसके लिए उपयोगी हैं, सवाल यह है. यह तो हम दो हमारे दो जैसा है.”

नागरिक संशोधन कानून के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भेदभाव पूर्ण है. इसके अतिरिक्त राहुल ने इस तथ्य को भी दोहराया कि संसद के द्वारा पारित किए गए किसानों को लेकर कृषि कानून उनके विरुद्ध है.

वास्तविकता यह है कि लोगों की शक्ति ही एकमात्र शक्ति है जो लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षक कर पाएगी. आपको बताते चलें कि इस समय कांग्रेस नेता

राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर हैं जहां और केरल के साथ पुड्डुचेरी में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!