कोरोना हालात को देखकर मोदी सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए: कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जिस तरह अस्पतालों में लोगों की मृत्यु हो रही है उसको देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि-

“प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने तथा जनता को निराश करने का कार्य किया है. ऐसे में एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस पर चर्चा की जानी चाहिए ताकि इस बीमारी को दृढ़ता से टक्कर दी जा सके.”

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सोनिया ने कहा कि देश एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना कर रहा है, हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

यह देखना बहुत ही दुखद है कि लोग अस्पतालों तथा सड़कों पर अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं और हर कीमत पर चिकित्सा सुविधा चाहते हैं.

इस विभत्स स्थिति में भी मोदी सरकार ने अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ लिया है. यहां तक कि सरकार के स्वयं के विशेषा धिकार समूह और राष्ट्रीय कार्य बल ने इसे आगाह किया था कि-

“कोरोना की दूसरी लहर आएगी तथा इसके लिए तैयारियां करने का आग्रह भी किया था किंतु इस निकम्मी सरकार ने कुछ नहीं किया.” सोनिया गांधी ने दावा किया है कि विशेषज्ञों की सलाह

की उपेक्षा करते हुए मोदी सरकार ने ऑक्सीजन, दवाओं और वेंटिलेटर की आपूर्ति को मजबूत नहीं किया. यहां तक कि लोगों की जरूरतों के मुताबिक टीकों तक को समय पर ऑर्डर देने में विफल रही है.

नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के सुझाव को सदैव अनसुना करने का कार्य किया है. दरअसल कोविड संकट ‘सरकार बनाम हम’ की लड़ाई नहीं है बल्कि ‘हम बनाम कोरोना’ है.

इस सच्चाई को समझते हुए हमें एक राष्ट्र के तौर पर इस लड़ाई को लड़ना होगा. संकट की इस घड़ी में लोगों की सहायता करने के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके विभिन्न संगठन खासकर युवा कांग्रेस सदैव लोगों के साथ खड़ी है तथा हर स्तर से उनकी मदद भी कर रही है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!