hindustan news hub

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाए जाने की

घटना को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि- “बुलडोजर से मकान नहीं बल्कि देश के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है.”

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत के बुलडोजर को रोकने की जरूरत है और उसकी

जगह ऊर्जा संयंत्र को शुरू किया जाए क्योंकि आज देश भर में कथित तौर पर कोयले की कमी का मुद्दा व्यापक ढंग से चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 साल में बड़ी-बड़ी बातें

करने का नतीजा यह है कि आज हमारे देश में सिर्फ 8 दिनों का कोयला भंडार बचा हुआ है. मोदी जी मंदी निकट है.

यदि समय रहते आपने उस पर ध्यान नहीं दिया तो देश में खराब स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

भविष्य में बिजली कटौती करने की वजह से छोटे उद्योग नष्ट हो जाएंगे, इसके कारण बेरोजगारी की समस्या और बढ़ेगी.

ऐसे में जरूरत इस बात की होती है नफरत के बुलडोजर को रोकिए तथा ऊर्जा संयंत्रों को शुरू कीजिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here