केंद्र के कृषि कानून वापसी पर कांग्रेस पार्टी ने मनाया ‘किसान विजय दिवस’

गोरखपुर: मिली सूचना के मुताबिक जिला कांग्रेस तथा महानगर कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में किसान विजय दिवस’ मनाकर किसान कानून वापस लिए जाने पर खुशी का इजहार किया है.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात विजय रैली निकालते हुए चेतना तिराहा स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा तक नारेबाजी की.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि- “मोदी सरकार को किसानों के सत्याग्रह के सामने झुकना पड़ा, यह जीत किसानों की जीत है.”

कांग्रेस पार्टी सदा किसानों के साथ खड़ी रही है, जिन किसानों ने आंदोलन में अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेगी.

महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि- “किसान आंदोलन ने देश मे एक नई क्रांति का संचार किया है. किसानों को खालिस्तानी कहने वाले लोग भी उनके आगे झुक रहे हैं.”

AGAZBHARAT

जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलम ने कहा कि विगत डेढ़ वर्षों से किसानों पर देश की सरकार ने अनेक जुर्म किए, 700 किसानों ने अपनी जान गंवा दी,

उनको जबरन मुकदमे लगा कर जेल मे डालने का कार्य किया, अब जब चुनाव निकट आ गए है तो यह सरकार गिरगिट की तरह रंग बदल रही है.

प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सुरिहता करीम ने कहा कि झूठ पर सच की जीत हुई है, झूठ बोलकर कब तक गुमराह करती रहेगी यह सरकार.?

इस दौरान समस्त फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस जन सहित प्रमुख रूप से किसान कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान पांडेय,

युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत पाठक, NSUI अध्यक्ष अंशुमान पाठक, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमलता चतुर्वेदी, एन के नदीम, आदि बहुत से कांग्रेसी उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!