the indian express

कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार ने राजस्थान में घटित घटना जिसमें पानी का मटका छूने को लेकर एक शिक्षक की पिटाई के बाद

एक दलित छात्र की मौत हो गई है, के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए कहा है कि जाति आधारित अत्याचार की घटनाओं को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

क्योंकि इससे समाज के मुख्य मुद्दा से ध्यान भटक जाता है. जाति व्यवस्था को समाप्त किए जाने की जरूरत है.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जाति प्रथा ना तो कमजोर हुई है और ना ही समाप्त हुई.

आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जिसके कारण दलितों के प्रति बढ़ते अत्याचार को लेकर निशाने पर है.

जब मीरा कुमार से यह पूछा गया कि क्या दलितों पर अत्याचार रोकने के मामले में कांग्रेस सरकार की तरफ से कोई कमी है?,

तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक वर्ग कुछ हद तक जिम्मेदार है किंतु यह सामाजिक मुद्दा है और राजनीति कहीं न कहीं समाज का प्रतिबिंब है.

जाति प्रथा के उन्मूलन पर आगे बढ़ने के तरीकों पर बात करने की जरूरत है और यह तभी हो सकता है जब हमारे अंदर सामाजिक इच्छा शक्ति जागृत हो.

समाज को आगे आना चाहिए, यदि धर्म इस समस्या की जड़ है तो धर्म गुरू कर क्या रहे हैं.?

चुंकि युवा हमेशा बदलाव लाना चाहते हैं ऐसे में जाति व्यवस्था को भी समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आकर इसका नेतृत्व करने की आवश्यकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here