गोरखपुर: प्राप्त सूचना के मुताबिक भाजपा हटाओ, महंगाई भगाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा के पांचवे दिन पदयात्रा का आरंभ महानगर अध्यक्ष
आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में मोहद्दीपुर से प्रारंभ हुई जो गिरधर गंज, इंजीनियरिंग कॉलेज महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 1, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 2 से चलकर झरना टोला में नुक्कड़ सभा करके समाप्त हुआ.
इस यात्रा के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक लालचंद निषाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बेनी माधव शुक्ला’ गुलाबचंद’, सरोज गिरी, गौरव सिन्हा, संजय श्रीवास्तव आदि से मुलाकात भी किया गया.
आपको बता दें कि इस पदयात्रा को आम जनमानस का भरपूर समर्थन मिला तथा इस बीच यात्रा के दौरान महानगर अध्यक्ष से लोगों ने बातचीत के दौरान कहा कि-
“महंगाई अपने चरम सीमा पर है, व्यापार में मंदी आ गई है, परिवार को चलाना अत्यंत मुश्किल हो गया है.”
यात्रा कार्यक्रम के प्रभारी महानगर महासचिव प्रमोद निषाद तथा यात्रा का संचालन महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्याम शरण श्रीवास्तव,
रोहन पांडे, प्रेमलता चतुर्वेदी, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार धनुष ने संयुक्त रूप से की
यात्रा के दौरान महानगर महासचिव,
चौधरी एजाज हुसैन, महानगर सचिव गुलाम ताहिर, कुसुम पांडे, कुसुम पांडे, प्रभात चतुर्वेदी, मोहम्मद अरशद,
राजू सिंह प्रतीक चौबे, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिजीत पाठक, आदिअंश गांधी, उषा श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, सुमन, अहमद अली गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे.