“कांग्रेस ने देश की अखंडता के लिए काम किया, सौभाग्य की बात है राहुल गांधी जी ने मुझे अपनाया”: कीर्ति आजाद


BY- THE FIRE TEAM


सोमवार को भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल हुए, उन्होंने कहा कि उनकी ‘घर वापसी’ हुई है। दरसल सोमवार की सुबह कीर्ति आजाद राहुल गांधी से उनके आवास पे मिले, जहां राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

शक्ति सिंह गोहिल जोकि बिहार के कांग्रेस बिहार के प्रभारी है, आज़ाद का स्वागत करते हुए कहा, “जिसमें थोड़ा भी स्वाभिमान है वह भाजपा में नहीं रह सकता। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं।”

इस दौरान कीर्ति आजाद ने कहा, “मैंने 26 साल तक भाजपा की सेवा की। लेकिन जबसे यह सरकार बनी, तबसे उनका असली चेहरा सामने आने लगा। मैं अपने पिता भगवत झा आजाद की पार्टी में आया हूं। मैंने घर वापसी की है।”

कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते हुए आज़ाद ने कहा, “कांग्रेस ने देश की अखण्डता के लिए काम किया। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि राहुल गांधी जी ने मुझे अपनाया है।”

इसके अलावा आजाद ने दावा करते हुए कहा, “पांच साल तक सिर्फ जुमले सुने हैं। डीडीसीए के कागजात मेरे पास थे। उसके भ्रष्टाचार की बात कर रहा था। लेकिन मेरी नहीं सुनी गई। जब सब कागजात रखे तो मेरी पीठ में छुरा घोंपा गया। फिर यह समझ आ गया कि ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ भी एक जुमला साबित हुआ।

कीर्ति आजाद ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है।

कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर कहा, “आज सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने मुझे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई । मैंने मिथिला की परंपरा में उनको मखाना की माला, पाग, चादर भेंटकर सम्मानित किया।”

शुक्रवार को ही आजाद को कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे लेकिन पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को मद्देनजर रखते हुए उन्हीने सदस्यता का कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए रद्द के दिया था।

आजाद पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के दरभंगा से निर्वाचित हुए थे। उन्हें 2015 में भाजपा से निलंबित कर दिया गया था। पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!