किसान दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने किया प्रदेश व्यापी सरकार जगाओ कार्यक्रम

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने किसानों के पिछले 28 दिनों से जारी लगातार धरने प्रदर्शन को देखते हुए उनका साथ देने का ऐलान किया है.

इसके लिए कांग्रेस ने किसान दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर प्रदेश व्यापी ताली-थाली बजाकर सरकार जगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया.

इस मौके पर राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने आवास बहुखंडी, डाली बाग पर ताली थाली बजाकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों को गहरी निंद्रा से जगाने का प्रयास किया.

पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सांसदों, विधायकों के आवासों, कार्यालय पर ताली थाली बजा कर इस आंदोलन में शिरकत किया.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि- “पिछले 28 दिनों से हमारे देश का अन्नदाता किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डर की सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है जबकि सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा रहा है.”

अभी तक 28 किसानों की दुखद मौत हो चुकी है जबकि सरकार और उसके प्रतिनिधि, विधायक, सांसद, मंत्री अहंकार में कुंभकरण की नींद सो रहे हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!