कोरोना संक्रमित असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का हुआ निधन

कांग्रेस नेता और तीन बार के असम के मुख्यमंत्री रहे 86 वर्षीय तरुण गोगोई जो पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती थे,

तथा गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में इनका इलाज चल रहा था किंतु इनका निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को गुवाहाटी के प्रसिद्ध श्रीमंत शंकरदेव कला क्षेत्र में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

इस विषय में जानकारी देते हुए असम के स्वास्थ्य वित्त मंत्री हेमंत विश्वास शर्मा ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और स्थिति बिगड़ती चली जा रही थी जिसके कारण उन्हें स्वचालित वेंटिलेटर पर भी रखा गया था.

उनके निधन की सूचना पर असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल दुख व्यक्त किया. वहीं कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि-

“तरुण गोगोई एक लोकप्रिय नेता थे जिन्होंने जनता के साथ सदैव सामयता बनाए रखी.” देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना किया है.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!