अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण में रूस को पीछे छोड़ते हुए भारत पहुँचा तीसरे स्थान पर

आखिर में जिस बात का अंदेशा विभिन्न विचारकों तथा विशेषज्ञों द्वारा कोविड 19 को भारत में उसके भविष्य को लेकर विस्तार की संभावना दर्शाई गई थी वही हुआ.

आज भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में रूस को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुँच गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना संक्रमित मरीजों का जो आँकड़ा प्राप्त हुआ है उसके तहत छह लाख नब्बे हजार मरीज कोरोना की चपेट में हैं साथ ही उन्नीस हजार दो सौ लोगों की अभी तक मृत्यु भी हो चुकी है.

भारत में

6,73,16524850 मामले   2,44,8149381 सक्रिय     4,09,08314856 ठीक हुए     19,268613 मौत
भारत में, 6,73,165 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 19,268 मौत शामिल हैं. July 5, 2020 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 2,44,814 है और 4,09,083 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

2000647074

833113384

1080823395

8671295

17699765

9473377

8008376

21812

215491839

119701358

9244439

33542

1684202

853109

82591

62

1070014280

449592001

605922214

145065

5204240

213133

3048207

25

316196

598

2549112

14

223121850

10487503

115371342

2885

8601495

2633261

5934229

345

14604307

2772117

11234185

आज भारत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के माध्यम से कोरोना के संक्रमण के विषय में लगातार आ रही खबरों के अनुसार बहुत ही चौकन्ना और चेतावनी देने वाली हैं.

क्योंकि बीते चौबीस घंटों में 25000 नए मामले प्रकाश में आये हैं तथा 613 लोगों की मौत का भी रिकार्ड मिला है. यदि देश भर में राज्यवार कोरोना वायरस संक्रमण का ब्यौरा लिया जाये

तो राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में अच्छी मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध होने के बावजूद वैसा परिणाम नहीं दे पा रहें हैं जैसा कि हम उम्मीद कर सकते हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!