कोरोना वायरस से पीड़ित देशों की सूची में भारत पहुँचा चौथे स्थान पर, अब तक नौ हजार से अधिक लोगों की हुई मौत

BY-THE FIRE TEAM

लॉकडाउन खुलने के बाद भारत में जिस तरह से कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, वह चौंकाने वाली है. आज भारत ने संक्रमण के मामले में ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ दिया है और चौथे पायदान पर पहुँच चुका है.

ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि देश में अब तक तीन लाख तैंतीस हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं तथा अभी भी इसमें बढ़ोत्तरी ही हो रही है.

इस संबंध में महाराष्ट्र राज्य की हालत सबसे नाजुक बनी हुई है जहाँ संक्रमितों की संख्या एक लाख सात हजार से ऊपर जा चुकी है तथा आर्थिक राजधानी के रूप में स्थापित मुंबई में अधिकत्तर केसों की भरमार मिली है.

यदि सिलसिलेवार ढंग से भारतीय राज्यों की समीक्षा की जाये तो एक नंबर पर महाराष्ट्र है, दूसरे स्थान पर दिल्ली, तीसरे पर तमिलनाडु तथा चौथे पायदान पर गुजरात है.

वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के विभिन्न देशों की सूची तैयार की जाये तो पहले स्थान पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर ब्राज़ील, तीसरे स्थान पर रूस जबकि भारत चौथे स्थान पर आ गया है. भारत को लेकर चिंता जनक पहलू यह है कि एशियाई देशों में पहले पायदान पर आ चूका है.

कोरोना वायरस से बचाव करते हुए देश को चार-चार लॉकडाउन के चरणों से गुजरना पड़ा, विभिन्न इक्विपमेंट जैसे मास्क लगाने से लेकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, सेनेटाइजर का प्रयोग आदि इस्तेमाल करने के बावजूद इसके स्थिति नाजुक बनी हुई है.

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!