सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के कारण शीतकालीन सत्र के नहीं चलाये जाने की घोषणा किए जाने के बाद अभिनेत्री से नेत्री बनी उर्मिला मातोंडकर में तंज कसते हुए कहा कि-
“आज पूरा देश खुल चुका है, बड़ी बड़ी रैलियां आयोजित की जा रही हैं किंतु संसद के लिए आज भी लॉकडाउन है. इसे ही कहते हैं टू मच डेमोक्रेसी.”
A state election has taken place..huge rallies roared for the same. Entire country has pretty much reopened except the #Parliament where laws r bulldozed without all party consultations anyway #TooMuchDemocracy indeed pic.twitter.com/IGuTB2tjti
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) December 15, 2020
शीतकालीन सत्र के संबंध में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि जब उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से संपर्क स्थापित किया तो नेताओं ने इस महामारी पर चिंता जताते हुए शीतकालीन सत्र से बचने की सलाह दी है.
यद्यपि जोशी ने अपने पत्र में लिखा कि सरकार संसद के आगामी सत्र की बैठक जल्द बुलाना चाहती है जो बजट सत्र की बैठक 2021 की जनवरी में बुलाना उपयुक्त रहेगा.
आपको बताते चलें कि संसद में संवैधानिक व्यवस्थाओं के अनुरूप तीन सत्रों की व्यवस्था की गई है. बजट सत्र, मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र, हालांकि दो सत्रों की बैठकों के बीच 6 माह से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए.
इस बार का शीतकालीन सत्र नवंबर दिसंबर के माह में होने की संभावना थी जिसको कोविड-19 के कारण स्थगित किया गया है.
उर्मिला मातोंडकर से जुड़े कुछ प्रमुख तथ्य:
उर्मिला ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 1980 में फिल्म ‘कलयुग’ से किया. एक साथ इन्होंने कई हिट फिल्में जैसे नरसिम्हा, रंगीला, जुदाई, सत्या देते हुए दर्शकों के दिलों पर राज करने लगीं.
इन्हें फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा गया है, 2016 में कश्मीर के मॉडल और व्यापारी मोहसिन अख्तर मीर से शादी करने के समय उर्मिला ने इस्लाम कबूल कर लिया.
राजनीति में कदम रखते हुए पहले इन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली किंतु अब वह शिवसेना पार्टी की सक्रिय राजनेता बन चुकी हैं.