कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्व पटल पर एक नये ‘आत्मनिर्भर भारत’ का उदय बताया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना टीका करण अभियान की शुरुआत पर सभी वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए बताया कि आज भारत एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है.

हमने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोनावायरस लड़ाई में एक अहम पड़ाव को पार किया है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमित शाह ने कहा कि भारत उन चुने हुए देशों में से एक है,

जिसने मानवता के विरुद्ध आए सबसे गंभीर संकट को समाप्त करने की दिशा में जीत हासिल किया है. इस अभूतपूर्व उपलब्धि से वर्तमान में भारत का प्रत्येक नागरिक गौरवान्वित है, जो विश्व पटल पर एक नए आत्मनिर्भर वाले भारत उदय को दर्शाता है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आपदा को अवसर में बदलने और चुनौतियों से लड़ते हुए उपलब्धियों को अर्जित करने वाला भारत के रूप में देखा था.

इस महान उपलब्धि के लिए सभी कोरोना योद्धाओं को कोटि-कोटि नमन करते हुए यह भी बताया गया है कि इस मेड इन इंडिया वैक्सीन का बनना आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का सूचक है.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!