सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने अपने डीआईजी पर लगाया दुष्कर्म का गंभीर आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सीआरपीएफ की एक 30 वर्षीय महिला पहलवान के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया है, जिसमें इस महिला कॉन्स्टेबल ने अपने डीआईजी और मुख्य खेल अधिकारी खजान सिंह पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है.

अपनी दर्ज प्राथमिकी में महिला कांस्टेबल है बताया है कि डीआईजी द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है जिसमें उसके साथ दूसरे लोग भी शामिल है.

आपको यहां बताते चलें कि राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके खजान सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगे यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं और मेरी छवि को खराब करने के लिए ऐसा किया गया है. अपनी शिकायत में महिला कांस्टेबल ने कहा है कि

जब वह नहा रही थी तो खजान ने छुपकर उसके फोटो खींच लिए और इन फोटोग्राफ के जरिए उसे धमकी और ब्लैकमेल किया जाने लगा.” उसे यहां तक डराया गया कि यदि वह उसकी बात नहीं मानी तो यह सारी फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिया जाएगा.

आपको यहां बताते चलें कि खजान सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में डीआईजी रैंक के अधिकारी हैं. इन्होंने 1986 में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!