मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने सीआरपीएफ की एक 30 वर्षीय महिला पहलवान के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया है, जिसमें इस महिला कॉन्स्टेबल ने अपने डीआईजी और मुख्य खेल अधिकारी खजान सिंह पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है.
अपनी दर्ज प्राथमिकी में महिला कांस्टेबल है बताया है कि डीआईजी द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है जिसमें उसके साथ दूसरे लोग भी शामिल है.
The complaint states "Both Surjit Singh and Khajan Singh run a 'sex scandal' within CRPF and have many accomplices. They sexually harass female constables and later use them as their accomplice."
.
.#reporticnews #CRPF #Indianarmy #Rape #Armedforces #womanOfficer pic.twitter.com/TH03r2fQXT— Reportic (@Reporticdotin) December 10, 2020
आपको यहां बताते चलें कि राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके खजान सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगे यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं और मेरी छवि को खराब करने के लिए ऐसा किया गया है. अपनी शिकायत में महिला कांस्टेबल ने कहा है कि
Delhi: CRPF कांस्टेबल ने Chief Sports Officer औऱ कोच पर लगाया बलात्कार औऱ ब्लैकमेल करने का आरोप #CRPF #Rape #Coach #KhajanSingh #SurjitSingh @crpfindia @DelhiPolice https://t.co/jlLSLDC2ct
— First India News (@1stIndiaNews) December 10, 2020
जब वह नहा रही थी तो खजान ने छुपकर उसके फोटो खींच लिए और इन फोटोग्राफ के जरिए उसे धमकी और ब्लैकमेल किया जाने लगा.” उसे यहां तक डराया गया कि यदि वह उसकी बात नहीं मानी तो यह सारी फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिया जाएगा.
आपको यहां बताते चलें कि खजान सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में डीआईजी रैंक के अधिकारी हैं. इन्होंने 1986 में दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था.