Daman: लोकसभा चुनाव 2024 इस समय अपने तीसरे चरण में पहुंच चुका है. आने वाली 7 मई की तारीख को वोटिंग की जाएगी.
इसी क्रम में सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट लेने के लिए वादों की झड़ी लगा रखे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि उनका लक्ष्य करोड़ों लोगों को लखपति बनना है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने बताया कि अंकल यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपका मूड खराब कर दिया है, मैं उसे ठीक करने आया हूं.
यदि मोदी जी 20-25 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी करोड़ों की संख्या में लोगों को लखपति भी बना सकती है.
इस समय दिल्ली में जो दादागिरी चल रही है उसको खत्म करेंगे. हमने हिंदुस्तान के प्रत्येक परिवार की लिस्ट बनाई है और सभी परिवारों से एक महिला का नाम चुनने का संकल्प लिया है.
उस महिला के बैंक अकाउंट में वर्ष के ₹1 लाख दिए जाएंगे. इस हिसाब से प्रत्येक महीना 8,500 हजार रुपए उसे महिला को प्राप्त होंगे.
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 21वीं सदी में महिला और पुरुष दोनों काम कर रहे हैं. यही वजह है कि हम युवाओं को भी एक बेहतर पैकेज देंगे
ताकि वह अपना जीवन स्तर सुधार सके तथा सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें. हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
किसानों के कल्याण के लिए एमएसपी का कानून बनेगा, जो लोग आरक्षण विरोधी हैं उनको सबक सिखाएंगे. संविधान को बदलने की बात करने वाले लोगों को उनकी असली औकात भी दिखाएंगे.