बिहार के ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी की बेटी लौंगी देवी का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

‘दशरथ मांझी’ विश्व में पहचान रखने वाला यह ऐसा नाम है जिन्होंने अपनी पत्नी के लिए 22 वर्षों तक पहाड़ काटकर गहलोर से वजीरगंज का रास्ता बना दिया था.

इस कार्य में हाथ बटाने वाली उनकी बेटी लौंगी देवी का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. दशरथ मांझी की दो संतानें थीं जिनमें बेटा भागीरथ मांझी तथा बेटी का नाम लौंगी देवी था.

Dasharatha Manjhi, a name that is a unique example of human

माउंटेन मैन की पुत्री के निधन पर बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताते हुए लिखा है कि- “लौंगी देवी के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.”

दशरथ माझी एक कवि हैं ! – Shunyakal

आपको यहां बताते चलें कि दशरथ मांझी की इस उपलब्धि को सुनकर जालौर एक पर्यटक स्थल के रूप में तब्दील हो गया था.

सारे लोग इस स्थल को आकर जरूर देखते थे और इनकी बेटी लौंगी देवी से भी जरूर मुलाकात करते थे. वह लोगों को बताती थीं कि रास्ता नहीं होने के कारण उनकी मां की मौत हो गई.

इस घटना के कारण उनके पिता काफी दुखी थे इसलिए उन्होंने निश्चय किया कि इस पहाड़ के दो टुकड़े कर देंगे और इस कार्य को उन्होंने सफलतापूर्वक अंजाम भी दिया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!