the indian express

दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा जब से दिल्ली में चल रही आम आदमी पार्टी से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विरुद्ध सीबीआई ने रेड मारा है सभी से राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं.

खुद मनीष सिसोदिया ने कहा था कि भाजपा ने उनको पार्टी तोड़ने के एवज में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का लालच दिया है. क्योंकि जो प्रयोग भाजपा ने महाराष्ट्र में किया वह दिल्ली में सफल नहीं हो पाया.

जबकि इस आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि मनीष सिसोदिया कपोल कल्पित बयान दे रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के 4 विधायकों संजीव झा, सोमनाथ भारती,

अजय दत्त तथा कुलदीप कुमार को तोड़ने के लिए ₹20 करोड़ का ऑफर देकर किया जा रहा है. बात नहीं मानने पर इन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी जा रही है.

हालांकि संजय सिंह ने कहा कि-दिल्ली की सरकार को गिराने की कोशिश कभी सफल नहीं हो सकती है क्योंकि आप के सभी विधायक केजरीवाल के सैनिक हैं जो नहीं बिकेंगे.”

प्रेस वार्ता के दौरान ‘आप’ ने भाजपा पर अनेक तरह के आरोप लगाए जैसे-बीजेपी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, विधायकों को डरा धमका कर अपने वश में करना चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here