आम आदमी पार्टी के मुखिया तथा दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा है कि
“आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति है. इन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया,
सत्येंद्र जैन पर भाजपा सरकार ने कई बार रेड मारा किंतु इनको एक चवन्नी तक नहीं मिली. जबकि अपने दोस्तों के ऊपर एक भी रेड इन लोगों ने नहीं किया, हालांकि इनके ऊपर कई आप भी लगे हुए हैं.”
यह कम हैरान करने वाला विषय नहीं है कि चोर, उचक्के महिला खिलाड़ियों को छेड़ने वाले तथा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए लोग भाजपा में शामिल हैं.
इनके ऊपर कार्यवाही करने की जगह यह लोग इनको सुरक्षा मुहैया कराते हैं, कोई भी लफंगा उनकी पार्टी में शामिल हो जाए तो किसी भी जांच एजेंसी की हिम्मत नहीं होती है कि उसके ऊपर रेड चला दें.
केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन पर भी अपनी बात रखते हुए बताया कि आज देश के समक्ष तीन सबसे बड़ी समस्याएं बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार हैं.
मैं दिल्ली वासियों से निवेदन करूंगा कि आप लोग इन समस्याओं पर केंद्रित होकर चुनाव में अपना निर्णय लें. यदि इंडिया गठबंधन टिक गया तो 2024 में भाजपा की सरकार नहीं बनने वाली है.
हमारे सभी वॉलिंटियर्स एक-एक घर जाकर, अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से चर्चा करेंगे कि इस बार अंध भक्तों से मत उलझना,
देशभक्तों से बात करना क्योंकि वही आपकी बात सुनेगा, आम आदमी के दर्द को वही समझता है और वास्तव में वही सच्चा देश भक्त है.