NEW DELHI: भारतीय किसान यूनियन एक तरफ जहां अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है वहीं दूसरी तरफ उनके विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए
हरियाणा सहित दिल्ली पुलिस ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि किसान राकेश टिकट की अगुवाई में
सैकड़ों की भारी संख्या में अपने ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की और कुच करेंगे. हालांकि सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे वायरल में
आपने देखा होगा कि किस तरह से इन आंदोलनकारी किसानों को रोकने के लिए सरकार सड़कों पर कीलें धंसा कर,
अस्थाई दीवारें भी खड़ा कर रही है तथा आंसू गैस के गोले छोड़ने का प्रबंध भी कर चुकी है. तेजी से बढ़े इस आंदोलन के क्रम में देखें तो
किसान प्राथमिक तौर पर सरकार से चाहते हैं कि एमएसपी कानून लागू हो ताकि किसानों की फसलों का उचित मूल्य मिल सके.
दूसरी मांग की बात करें तो किसान चाहते हैं कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो को लागू किया जाए साथ ही ऋण माफी भी किसानों की मांग में शामिल है.