कांग्रेस दे रही है युवाओं के सपनों को हकीकत बनाने के लिए 5 गारंटियां

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने तथा उनका वोट प्राप्त करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं.

भाजपा भारत को विकसित देश बनाने के लिए संकल्प यात्रा निकालकर वोट पाने के लिए प्रयास कर रही है तो वहीं कांग्रेस लगातार भारत जोड़ो यात्रा

तथा भारत न्याय यात्रा के जरिए पुनः सत्ता में आना चाहती है. इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी ने अपनी घोषणा पत्र में पांच ऐतिहासिक गारंटियां यह दे रही है.

कांग्रेस को ऐसी उम्मीद है कि ये वादे चुनाव में उसको बढ़त दिला देंगे-

1. भर्ती भरोसा: 30 लाख सरकारी पदों पर तत्काल स्थायी नियुक्ति की गारंटी

2. पहली नौकरी पक्की: हर ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को एक लाख रू प्रतिवर्ष स्टाइपेंड के अप्रेंटिसशिप की गारंटी

3. पेपर लीक से मुक्ति: पेपर लीक रोकने के लिए नया कानून बना कर विश्वसनीय ढंग से परीक्षा के आयोजन की गारंटी

 4. GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा: GIG इकॉनोमी की वर्क फोर्स के लिए काम की बेहतर परिस्थितियों, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी

5. युवा रोशनी: ₹5000 करोड़ के राष्ट्रीय कोष से ज़िला स्तर पर युवाओं को स्टार्ट-अप फंड देकर उन्हें उद्यमी बनाने की गारंटी

आपके यहां याद दिलाते चलें कि उत्तर प्रदेश में 2022 के दौरान हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने युवाओं तथा महिलाओं को

साधने के लिए ‘बेरोजगारी भत्ता’ तथा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ जैसे नारे दिए थे. किंतु यह कांग्रेस को कोई आशावादी परिणाम नहीं दे सका.

अब जहां तक सवाल वर्तमान लोकसभा चुनाव का है तो यह चुनाव परिणाम की तारीख से ही स्पष्ट हो पाएगा कि वास्तव में कांग्रेस के इस घोषणा पत्र का जनता पर कितना असर पड़ा.?

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!