mint

इस समय देश की राजधानी दिल्ली में राजनैतिक सरगर्मियां कुछ अलग तरह की देखने को मिल रही हैं.

ताजा मामला ‘आम आदमी पार्टी’ के बड़े नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जुड़ा हुआ है जिन्होंने दावा किया है कि

आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश किया है. दरअसल केंद्र की भाजपा सरकार ने

मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई और ईडी द्वारा छापा डलवाया है किंतु अभी भी कुछ ऐसा नहीं मिल सका है जिससे उनके विरुद्ध केस बन सके.

हालांकि मनीष सिसोदिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही को राजनीतिक पैरामीटर से नाप कर अलग-अलग दलों के द्वारा बयानबाजी की जा रही है.

‘आप’ नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया है कि उनके पास एक संदेश वाहक आया जिसने दो प्रस्ताव रखे.

पहला सीबीआई और ईडी द्वारा आपके खिलाफ सभी दर्ज मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे तथा दूसरा यदि आपने आम आदमी पार्टी तोड़ दी तो आपको मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा.

इसके जवाब में सिसोदिया ने कहा कि-मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना राजनीतिक गुरु मानता हूं

और मैंने उन्हीं से राजनीति सीखी है मैं मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं.”

दरअसल आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और सह संयोजक मनीष सिसोदिया गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं जहां इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

इन दोनों ही नेताओं ने राज्य के युवाओं के साथ रोजगार और शिक्षा पर चर्चा करने की नीति शुरू किया है जिसके खिलाफ केंद्र सरकार हरकत में आकर इनके विरुद्ध कार्यवाही करने में जुटी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here