तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फटने से बाइक सवार दरोगा की मौत, सिपाही की हालत गम्भीर

देवरिया: जनपद के मइल थानाक्षेत्र में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई जबकि एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गया.

यह हादसा रामजानकी मार्ग स्थित तेलिया कला गांव के समीप हुई. बताया जा रहा है कि दरोगा व सिपाही की तैनाती बरहज थाना में थी.

हादसा सुबह तेज रफ्तार बोलेरो के टायर फटने से अनियंत्रित होकर बाइक से जा रहे दरोगा व सवार सिपाही को रौंदने से हुआ.

बता दें कि गाजीपुर के रहने वाले 50 वर्षीय रामशंकर सिंह यादव बरहज के गौरा चौकी इंचार्ज थे. वह सुबह 9.30 बजे तैनात सिपाही अजय सिंह के साथ विभागीय कार्य से मईल थाना जा रहे थे.

तभी गैस एजेंसी के पास मईल की तरफ से तेज रफ़्तार में आ रही बोलेरो का टायर फट गया और बोलेरो अनियंत्रित होकर बाईक सवार दरोगा व सिपाही को रौंद दिया.

घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुँची मईल थाना की पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल देवरिया ले गई जहाँ चिकित्सकों ने

दरोगा रमाशंकर सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि सिपाही अजय सिंह को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुँच घटना की जानकारी ली है. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!