ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से 22 वर्षीय गर्भवती महिला की हुई मौत

देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली के अन्तर्गत रामलक्षन चौराहे पर स्थित आयांश हॉस्पिटल में 22 वर्षीय निशा की ऑपरेशन के दौरान मौत की सूचना प्राप्त हुई है.

जानकारी के मुताबिक निशा देवी की शादी बीते 2 वर्ष पहले नदुआज्ञानपार में सोनू निषाद के साथ हुई थी. प्रसव पीड़ा की वजह से निशा को उसके मायके सूरजपुर लाया गया,

जहाँ आशा से सम्पर्क करने के बाद उसके कहने पर प्रसव पीड़ा पीड़ा से कराहती निशा को परिजनों ने पुनः रामलक्षन में स्थित आयांश हॉस्पिटल में भर्ती किया.

यहाँ चिकित्स्कों द्वारा मरीज को चेक कराने के बाद बताया गया कि ऑपरेशन कराना होगा, परिवार की सहमति से ऑपरेशन हुआ.

लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण ऑपरेशन के एक घण्टे बाद महिला की मौत हो गयी. दुखद यह है कि मौत की जानकारी को मृतका के परिवार से छुपाया गया

तथा एम्बुलेंस के जरिए इलाज के बहाने उसे किसी अन्य हॉस्पिटल भेजा गया. फिर मौत के कुछ घंटों बाद महिला को पुनः आयांश हॉस्पिटल पर लाया गया.

मौत की सूचना मिलते ही गांव के लोग हॉस्पिटल पर पहुँचकर रामलक्षण रुद्रपुर मार्ग को जाम कर दिए. ऐसे में चौकी प्रभारी रामलक्षन,

सीओ रुद्रपुर, उपजिलाधकारी रुद्रपुर मय फोर्स के साथ पहुँचे और परिजनों को समझाने-बुझाने लगे. परिजनों ने CMO देवरिया से आयांश हॉस्पिटल को सील करने की मांग किया.

सूत्रों की माने तो अभी तक इस हॉस्पिटल में चार से पांच लोगो की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हो चुकी है.

CMO देवरिया ने हॉस्पिटल के सभी मरीजों को एहतियातन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार तथा जिला अस्पताल देवरीया में एम्बुलेंस से भिजवा दिया है. 

फ़िलहाल तत्काल कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल को सील करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!