देवरिया में हुआ सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक दशहरा मेले की भीड़ में घुसा

देवरिया: यूपी के देवरिया जिले में मंगलवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया. दशहरा मेले की भीड़ में एक अनियंत्रित ट्रक के घुसने से दो बच्चियों की मौत जबकि कई लोग घायल हो गए.

घटना के बाद आक्रोशित भीड़ हंगामा करने लगी जिसे पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा. घटना की जानकारी होते ही एसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए.

समाचार लिखे जाने तक भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर मुस्तैद थी. बता दें कि मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे कोतवाली रोड पर खड़ा एक ट्रक

गरुलपार की तरफ जाने लगा, उस समय मेले की भीड़ लगी हुई थी. गरुलपार चौराहे के पास ट्रक एकाएक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन बाइक को रौद दिया.

इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से त्रिषा यादव (3 वर्ष) पुत्री धनंजय यादव व उसकी चचेरी बहन साक्षी (13 वर्ष) पुत्री रुपई यादव निवासी बांसपार थाना बरियारपुर की मौत हो गई.

इस हादसे में शालू (10 वर्ष) पुत्री दुर्गेश निवासी कतरारी सदर कोतवाली गंभीर रूप से घायल है. उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

हादसे में करीब दर्जन भर लोगों को चोटें आई हैं. घटना के बाद मेले में आई भीड़ एकाएक आक्रोशित हो गई और हंगामा करने लगी.

एसपी संकल्प शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उससे पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!