मिली जानकारी के मुताबिक देश में बढ़ते कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए विमानन नियामक डीजीसीए ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर आगामी 28 फरवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है.
इस विषय में नागर विमानन महानिदेशालय ने बताया है कि- “प्राधिकरण ने भारत से या भारत के लिए निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के निलंबन को 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.”
हालांकि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय माल ढुलाई के संचालन और विशेष रूप से डीजीसीए द्वारा मंजूर की गई उड़ानों पर लागू नहीं होगा.
कोरोना का असर, डीजीसीए ने 28 फरवरी तक लगाई अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक#DGCA #Flights #OmicronVarient #CoronaVirus #COVID19 https://t.co/CC2LZEIk2q
— Dainik Jagran (@JagranNews) January 19, 2022
इसके अलावा एयर बबल व्यवस्था के तहत संचालित हो रही उड़ाने भी इससे प्रभावित नहीं होंगी. यहां बताते चलें कि सरकार ने दावा किया है कि
वह लगभग डेढ़ सौ करोड़ लोगों को कोविड का टीका लगवा चुकी है किंतु बावजूद इसके अभी भी जो लोगों को सुरक्षा कवच मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल सकी है. वर्तमान समय में लगभग ढाई लाख केस चल रहे हैं.