मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले में घटने वाली मनीषा वाल्मीकि कांड की जांच करने वाले एसआईटी के सदस्य डीआईजी चंद्र प्रकाश पत्नी पुष्पा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
DIG Chandra Prakash's wife was found hanging from a ceiling fan at her home in Lucknow.#RE https://t.co/UYkcBdIXgk
— IndiaToday (@IndiaToday) October 24, 2020
ऐसा बताया जा रहा है कि फांसी लगाते वक्त पुष्पा ने अपने पति चंद्र प्रकाश को फोन करके सिर्फ इतना कहा कि आपकी जिंदगी आपको मुबारक हो.
जिस वक्त पुष्पा का फोन आया उस समय डीआईजी चंद्र प्रकाश ड्यूटी के लिए निकल चुके थे हालांकि फोन आते ही वह घर वापस लौट आए.
किंतु जब उन्होंने दरवाजा बंद पाया तो उसे तोड़कर खोला गया तो देखा कि पुष्पा फांसी के फंदे से लटकी हुई है. आनन-फानन में उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया किन्तु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस घटना की वास्तविक वजह क्या है इसका अभी पता नहीं चल सका है क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. आपको यहाँ बताते चलें कि डीआईजी चंद्रप्रकाश
स्वच्छ छवि और ईमानदार अधिकारियों की सूची में गिने जाने वाले व्यक्ति हैं तथा वर्तमान समय में ये पीटीएस उन्नाव में तैनात हैं.