BY- THE FIRE TEAM
भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा जो लोकसभा क्षेत्र भोपाल से चुनाव लड़ रही हैं, उन्होंने मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया है।
प्रज्ञा ने एक जनसभा में कहा, “मैंने कहा तेरा (मुंबई एटीएस प्रमुख स्व. हेमंत करकरे) सर्वनाश होगा। ठीक सवा महीने में सूतक लगा है।
आगे उन्होंने कहा, “जिस दिन मैं गई थी उस दिन इसके सूतक लग गया था। और ठीक सवा महीने में जिस दिन आतंकवादियों ने इसको मारा, उस दिन सूतक का अंत हुआ।”
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, “जो जांच आयोग बिठाया गया था उस आयोग के सदस्य ने हेमंत करकरे को बुलाया। आयोग के सदस्य ने करकरे से कहा जब तुम्हारे पास इनके खिलाफ सबूत नहीं है तो साध्वी जी को छोड़ दो।”
उन्होंने कहा, “सबूत नहीं है तो इनको रखना गलत है, गैरकानूनी है। वो व्यक्ति (करकरे) कहता है मैं कुछ भी करूंगा, मैं सबूत लेकर आउंगा, बनाऊंगा, करूंगा, इधर से लाऊंगा, उधर से लाऊंगा लेकिन मैं साध्वी को नहीं छोड़ूंगा।”
साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा, ‘ये उसकी कुटिलता थी, ये देशद्रोह था। यह धर्म विरुद्ध था। जब उसने मुझसे पूछा, तमाम सारे प्रश्न किए। क्यों? ऐसा क्यों हुआ?, वैसा क्यों हुआ?”
उन्होंने कहा, “मैंने कहा मुझे नहीं पता, भगवान जाने। इस पर उसने कहा क्या मुझे यह सब जानने के लिए भगवान के पास जाना पड़ेगा। इस पर मैंने कहा बिल्कुल, अगर आपको आवश्यकता है तो आप जरूर जाइए।”
गौरतलब है कि, हेमंत करकरे 26/11 मुम्बई आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। मालेगाँव ब्लास्ट केस की फ़ाइल भी उन्हीं के पास थी।
26 नवंबर 2009 को भारत सरकार ने हेमंत करकरे को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया था।