‘मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं, ईवीएम बदलने की बन रही योजना’: ममता बनर्जी


BY- THE FIRE TEAM


आज लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण था और आज लोकसभा चुनाव समाप्त हो गए। चुनाव समाप्त होते ही सारे न्यूज़ चैनल एग्जिट पोल देने लगे।

एग्जिट पोल के मुताबित इस साल फिर से लोकसभा चुनाव में बीजेपी समर्थन वाली एनडीए वापसी कर रही है। अब देखना यह है कि देश की जनता ने किसे चुना है।

जनता द्वारा किया गया मतदान ईवीएम में कैद है जिसे 23 मई को खोला जाएगा और देश को पता चल जाएगा कि अब आने वाली सरकार कौन बनाएगा।

एग्जिट पोल को लेके ममता बनर्जी ने कहा है कि मैं एक्जिट पोल गॉसिप पर भरोसा नहीं करती हूँ ।

उन्होंने कहा एग्जिट पोल गॉसिप के माध्यम से हजारों ईवीएम में हेरफेर करने या बदलने का गेम प्लान बनाया गया है। मैं सभी विपक्षी दलों से एकजुट, मजबूत और निर्भीक होने की अपील करती हूं। हम सभी इस लड़ाई को मिलकर लड़ेंगे।


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!