“जनवादी जनक्रांति यात्रा“ के गोरखपुर पहुंचने पर समाजवादी पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया.
जिले के विभिन्न कार्यक्रमों, स्वागत एवं सभाओं में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी समेत दोनों पार्टियों के अन्य नेता और कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में आम जन मौजूद रहे.
गुलरिहा थाना के समीप सरैया के मैरिज हाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर संजय चौहान ने कहा कि-
“भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया है. इस सरकार में प्रदेश का हर वर्ग निराश है. सरकार में गरीबों और कमजोर वर्गों के साथ अन्याय हुआ है.”
भारतीय जनता पार्टी चौहान समाज के लोगों को हमेशा से छलने का कार्य किया है. भाजपा चौहान समाज के लोगों का वोट तो लेती है, लेकिन राजनीतिक भागीदारी नहीं देती है.
चौहान समाज के 80 फीसद लोग अपना वोट देकर भाजपा की सरकार बनाए हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा ने चौहान समाज के किसी भी नेता को टिकट नहीं दिया था.
मैं चुनाव जीत रहा था लेकिन भाजपा ने मुझे जान बूझकर हरा दिया. चौहान समाज ने तय किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.
प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर गरीबों, दलितों और पिछड़ों के साथ न्याय होगा, उनको हक और सम्मान मिलेगा.
इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, अखिलेश यादव, अमरेंद्र निषाद, विनोद राजभर, अशोक चौहान, संजय सिंह सैंथवार, मनीष पांडे, अयूब सिद्दीकी अनुज यादव सुरेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे.