झारखंड: एकतरफा प्रेम की शिकार अंकिता के मरने के बाद हिंदू संगठनों ने किया उग्र प्रदर्शन

आज महिलाओं की सुरक्षा किसी भी राज्य की सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होती जा रही है. ताजा मामला झारखंड के दुमका क्षेत्र की है जहां 16 वर्ष की छात्रा अंकिता को एक लड़के ने महज इसलिए जिंदा जला दिया क्योंकि उसने फोन पर बात करने से मना कर दिया था.

घटना की खबर जैसे ही डुमका पहुंची तो आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर कर जगह-जगह प्रदर्शन करने लगे, लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी तथा भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

बता दें कि 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में पागल नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडिह मोहल्ले के रहने वाले शाहरुख नाम के युवक ने खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी जिसके कारण अंकिता का शरीर लगभग 95% तक जल गया.

आनन-फानन में अंकिता को इलाज के लिए डुमका मेडिकल कॉलेज भेजा गया, तत्पश्चात् उसे रांची रिम्स रेफर किया गया जहां गंभीर हालत में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दरअसल यह मामला कहीं ना कहीं सांप्रदायिक होता जा रहा है जिसकी वजह से क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है. अंकिता की मौत के बाद झारखंड सरकार पर भाजपा द्वारा कड़ी आलोचना की जा रही है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!