BY- THE FIRE TEAM
हिन्दुत्त्व की राजनीति करने वाली बीजेपी की तरफ से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। पूर्व आतंकी कमांडर रहा सैफुल्ला फ़ारूक़ बीजेपी के टिकट से श्रीनगर में निकाय चुनाव लड़ रहा है।
सैफुल्ला फ़ारूक़ कि एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें उसे नामांकन भरते वक़्त भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर के साथ देखा जा सकता है।
2010 में पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी आतंकवादियों के लिए उमर अब्दुल्ला सरकार द्वारा घोषित पुनर्वास नीति के तहत सैफुल्ला ने हथियार छोड़ दिए।
उसके बाद फ़ारूक़ को घाटी में सरेंडर आतंकियों की जम्मू कश्मीर ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष भी बनाया गया था।
सैफुल्ला का कहना है कि वो अब घाटी में अमन के लिए काम कर रहा है। उसके भाई को आतंकवादियों ने मारा था।
सैफुल्ला ने कहा कि उसका चुनाव लड़ने का फैसला सही है, मगर बेजेपी से चुनाव लड़ने पर उससे सवाल किए जा रहे हैं।
बता दें कि, सैफुल्ला फ़ारूक़ श्रीनगर के नगर निगम वार्ड-33 से बेजेपी के टिकट ओर चुनाव लड़ रहा है।
फ़ारूक़ का कहना है कि वो जानते है कि आतंकियों को शहीद बताने वाले अलगाववादी नेता जेल से छूटे पुराने आतंकी कमांडर के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।
इसलिए वे एक संगठन चला रहे हैं जिसमें वे जेल से छूटे आतंकियों को मुख्यधारा में शामिल कर सके और उन्हे ओर उनके परिवार को बेहतर ज़िन्दगी दे सकें।
फ़ारूक़ ने बंदूक छोड़ने वाले पूर्व आतंकियों को बेहतर ज़िन्दगी देेने के लिए जेएंडके हयूमन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन बनाई है।
सैफुल्ला फ़ारूक़ ने कहा कि जो चुनाव लड़ने वालों को गद्दार बोल रहे हैं, वे सभी अलगाववादी कश्मीर और कश्मीरियों के दुश्मन हैं।
(WITH INPUTS FROM M.JAGARAN.COM)