बीते दिनों लॉकडाउन जैसी स्थिति में गरीब, मजदूर, कामगार तबका देश के अलग-अलग हिस्सों से पैदल ही चल कर अपने गांव की ओर लौटे, इस दर्द में लोगों ने नेताओं को सबक सिखाने के लिए चुनाव का सहारा लिया है.
बिहार भी इनसे अछूता नहीं है बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों की वोटिंग खत्म होते ही अलग-अलग चैनलों ने अपना एग्जिट पोल जारी किया है.
बड़ा बदलाव का अनुमान : #BiharExitPolls एग्जिट पोल में #महागठबंधन #MahaGathbandhan की जबरदस्त लहर, तेजस्वी यादव #Tejasviyadav #RJD का जादू चलता नजर आ रहा है – क्लिक करें >> https://t.co/lsgMsGuJZK pic.twitter.com/ZTKGCH5svu
— grenonews.com (@GRENONEWS) November 7, 2020
दिलचस्प पहलू यह है कि बिहार में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, यहां महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कही जा रही है, जनता का मूड और मिजाज इस बार परिवर्तन को समर्थन दे रहा है,
और युवा चेहरे के रूप में तेजी से उभरे तेजस्वी यादव जो आरजेडी के उम्मीदवार थे उन्होंने अपना खास होल्ड जनता और युवाओं के बीच स्थापित किया है.
तेजस्वी की तेज रफ़्तार, तुफानी प्रचार और ओजस्वी भाषण ने इस चुनाव को यशस्वी बना दिया। pic.twitter.com/2h9OZq5EmT
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) November 7, 2020
सोशल मीडिया में इस समय ‘तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार’ तथा ‘बिहार में बहार, तेजस्वी की सरकार’ का स्लोगन छाया हुआ है.
इस बार की युवा सोच युवा शक्ति की जीत होने वाली है और आशा व्यक्त किया है कि जुमले बाजों की सरकार(BJP) को इस बार उखाड़ फेंकना है.
#बोले_बिहार_बदलें_सरकार https://t.co/H71IcoMtMY
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) November 7, 2020
राजद सांसद मनोज झा ने कहा है कि बहुमत तो उन्हें 2 चरणों की वोटिंग में ही मिल गई थी तीसरे चरण में तो उन्हें प्रचंड बहुमत हासिल हो रहा है, जनता ने उनका भरपूर साथ दिया है.