मार्क जकरवर्ग ने फेसबुक का नाम बदलकर ‘मेटा’ (META) रखा

मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अपने नए नाम का ऐलान कर दिया है.

इस विषय में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 28 अक्टूबर को एनुअल कनेक्ट कान्फ्रेंस में ‘मेटा’ (META) की घोषणा किया है.

जकरबर्ग ने बताया कि सामाजिक मुद्दों से जूझने और बंद हो चुके प्लेटफॉर्म से फेसबुक ने बहुत कुछ सीखा है.

“अब हमें इसे स्वीकार करके आगे बढ़ने का समय आ गया है. दुनिया में फेसबुक का स्थान सोशल मीडिया के क्षेत्र में सबसे बड़ा है.

आइए जानते हैं क्या है META?

मेटा एक ऐसा वर्चुअल एनवायरमेंट है जिसमें आप खुद एंट्री कर सकते हैं. कहने का तात्पर्य है कि अभी तक वर्चुअल वर्ल्ड को आप केवल अपने स्क्रीन पर देखते रहे हैं,

किंतु मेटा इससे बहुत आगे की चीज है यह एक ऐसी वर्चुअल दुनिया होगी जहां यूजर्स खुद एंट्री करके किसी काम या गेम को अंजाम दे सकेंगे.

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!