लखनऊ: मिली सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रेन यात्रियों की टिकट कंफर्म कराने के नाम पर सांसदों के नकली लेटर पैड का इस्तेमाल करते हुए धंधा करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है.
इस विषय में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने बताया कि विगत कई दिनों से नॉर्दन रेलवे को सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा वीआईपी कोटे के तहत कंफर्म टिकट कराने का काम गैरकानूनी ढंग से किया जा रहा है.
इसके तहत वर्तमान तथा पूर्व के सांसदों के जाली लेटर पैड का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. सूचना प्राप्त होते ही विभाग के सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर
आरपीएफ के विशेष सैनिक दस्ते की टीम ने इसकी जांच शुरू किया जिसमें यह बात सामने आई कि बीते 17 जून को एनसीपी के राज्यसभा सांसद देवी प्रसाद त्रिपाठी, महाराष्ट्र के लेटर पैड पर
पुष्पक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02533 स्लिपर क्लास में लखनऊ से मुंबई जाने के लिए टिकट कंफर्म कराने के लिए आवेदन किया गया है.
जब लेटर पैड पर दर्ज मोबाइल नंबर पर रेलवे के द्वारा संपर्क किया गया तो फोन नहीं उठा. इसके कारण जांच करने वाली टीम निर्धारित सीट पर पहुंच कर यात्री का टिकट चेक किया गया तो भ्रष्टाचार की तह का खुलासा हुआ.
जांच टीम की सक्रियता के कारण जाली टिकट देने वाला सैयद सलीम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया. उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी पंकज सिंह कुशवाहा का नाम बताया
जो इन टिकटों को वीआईपी कोटे के तहत कंफर्म कराने के लिए रेलवे प्रबंधक कार्यालय में भेजता था. इसके लिए वह प्रति यात्री ₹500 शुल्क वसूल कर रहा था.
फिलहाल पंकज कुशवाहा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से अलग-अलग राजनेताओं के 13 लेटर पैड मिले हैं जो कि एक ही हैंडराइटिंग में थे.
यह सभी पैड नकली हैं जिसे वह भरवाने के लिए अपनी नाबालिग बेटी की मदद लेता था. फार्म भरने के बाद वह नार्थ रेलवे के ऑफिस में बने वीआईपी कोटे के ड्रॉपबॉक्स में डाल देता था.
विभाग की टीम ने दोनों व्यक्तियों को रेलवे एक्ट की धारा 143 और 143(B) के अंतर्गत गिरफ्तार करके आरपीएफ के हवाले कर दिया है.