फरीदाबाद: खोरी गांव पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधियों के बयान की भारत ने किया निंदा

मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि को के बयान को भारत ने दुर्भाग्यपूर्ण और पद का दुरुपयोग करने वाला करार दिया है.

दरअसल फरीदाबाद के खोरी गांव में इस समय प्रशासन का डंडा बड़ी तेजी के साथ लोगों पर बरस रहा है जिन्होंने अरावली वन क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है.

ऐसे में इस क्षेत्र को खाली कराने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट ने खोरी गांव से 10,000 लोगों को बाहर करने की कार्रवाई का आदेश दिया था जिसे संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदकों ने

मानव अधिकारों की रक्षा का हवाला देकर आड़े हाथों ले लिया और कहा कि-” खोरी गांव से लोगों को नहीं निकाला जाना चाहिए.”

जबकि भारत ने अपने डिफेंस में कहा कि विशेष प्रतिवेदकों को किसी भी लोकतांत्रिक समाज में कानून के शासन को कमजोर करने से बचना चाहिए.

आपको यहां बताते चलें कि भारत की सर्वोच्च न्यायालय ने अरावली वन क्षेत्र में खोरी गांव के पास से दस हजार घरों को हटाने का आदेश दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी तर्क रखा कि जमीन हथियाने वाले कानून का सहारा नहीं ले सकते और ना ही वह निष्पक्षता की बात कर सकते हैं.

लोगों के पास सभी तरह के पहचान पत्रों के होने के बावजूद तानाशाही तरीके से प्रशासन के इस कार्यवाही से लोगों में भारी आक्रोश है और रोते बिलखते हुए नजर आये.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!