zee business

जैसे-जैसे हमारी आधुनिक जीवन शैली में बदलाव होता जा रहा है वैसे-वैसे अब हमारा खानपान, पहनावा, ओढ़ावा से लेकर यातायात के साधन भी दिनों-दिन अपग्रेड होते जा रहे हैं.

जी हां, आज हाईवे के दुरुस्त होने तथा सड़कों पर जाम से मुक्ति के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा शुरू किया गया फास्ट टैग उसी का एक हिस्सा है.

जैसा कि हम जानते हैं जब हम नेशनल हाईवे से गुजरते हैं तो हमें जिले अनुसार टोल टैक्स देना पड़ता है. इस टोल टैक्स के आसानी से रिकवरी तथा

हाईवे पर जाम न लगे इसके लिए फास्ट टैग सिस्टम गाड़ियों के शीशे पर लगाया जाता है जो ऑटोमेटिक टोल ट्रांजैक्शन करने में मदद करता है.

इसके लिए आपको अपने कार के विंडस्क्रीन पर फास्ट टैग का स्टीकर चिपकाना होता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें एक मोबाइल नंबर देना होता है

तथा कुछ न्यूनतम बैलेंस फास्टैग में रखना होता है ताकि जब आपकी गाड़ी टोल प्लाजा से निकले तो आप आसानी से टैक्स का भुगतान करते हुए स्वयं को जाम तथा बिना समय बर्बाद किए यात्रा कर सकें.

जहाँ तक बैलेंस चेक करने का प्रश्न है तो इसके लिए 3 तरीके गिनाए हैं:

  • 1. प्रीपेड वॉलेट के जरिए बैलेंस चेक-सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर पर जाकर इसका ऐप डाउनलोड करें
  • उसमें लॉग इन करते हुए अपनी डिटेल भरे और अपना बैलेंस चेक कर लें

2. मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक:

  • फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए एनएचआई(NHAI) एक नंबर प्रदान करता है जो आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा होता है.
  • इसके अतिरिक्त +918884333331 पर मिस्ड कॉल दे करके भी बैलेंस पता किया जा सकता है

3. तीसरा तरीका एसएमएस द्वारा:

  • आपका फास्टैग अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक होता है जिसके माध्यम से आपको अपने समस्त लेनदेन की जानकारी मिलती रहती है
  • टोल टैक्स कितना कटा है तथा कितनी धनराशि अभी भी आपके अकाउंट में बची हुई है, इसकी डिटेल हमें आसानी से प्राप्त हो जाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here