आज से ‘फास्ट टैग’ गाड़ियों के लिए हुआ अनिवार्य, सिर्फ हाइब्रिड लेन में ही 15 फरवरी तक रहेगी राहत

मिली जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2021 से सरकार ने देश भर में सभी चार पहिया वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया है हालांकि यह डेडलाइन 15 फरवरी 2021 तक बढ़ाई गई है.

इसके पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से कहा गया था कि 1 जनवरी से कैश कलेक्शन बंद हो जाएगा किंतु इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है.

इस विषय में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा की हाइब्रिड में 15 फरवरी तक फास्ट आ गया नगद माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा.

अब तक 2.20 करोड से अधिक फास्ट टैग जारी कर दिया गया है. सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम-1989 संशोधन करते हुए इस तरह का निर्णय लिया है.

जानकारों का कहना है कि कोविड-19 के कारण लोग कांटेक्टलेस ट्रांजैक्शन कुछ ज्यादा पसंद कर रहे हैं. नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने बताया है कि-

“एनईटीसी प्रोग्राम के तहत यह पहली बार था जब 1 दिन में फास्ट टाइप से ₹80 करोड़ से ज्यादा का टोल कलेक्शन हुआ. 24 दिसंबर, 2020 को 1 दिन में 50 लाख से ज्यादा का कैश कलेक्शन हुआ .

फास्टैग ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम पर उपलब्ध है, बैंक और पेट्रोल पंप से भी इसे खरीदा जा सकता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!