कहते हैं भाजपा इस समय उस वाशिंग मशीन की तरह बन चुकी है जिसमें जब आप एक बार शामिल हों जाएं तो उसके बाद आपके ऊपर किसी भी तरह के दाग लगे हों उसे धूलने की कूवत रखती है.
ताजा मामला जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की जारी किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में देखा जा सकता है. आपको बताते चलें कि उन्नाव रेप केस में सजायाफ्ता
कुलदीप सिंह सेंगर जिसको बीजेपी ने 2019 में रेप के आरोप में आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया था..
उसकी पत्नी संगीता सिंह सेंगर को अब बीजेपी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया. pic.twitter.com/nrRve4B2jR— Khabar Today India (@NewsKti) April 9, 2021
पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को भाजपा ने जिला पंचायत का टिकट दे दिया है. दरअसल भाजपा कहीं ना कहीं कुलदीप सेंगर के दबदबे और उसके रुतबे का इस्तेमाल करने के लिए ऐसा किया है.
संगीता सेंगर के संबंध में ऐसी भी सूचना प्राप्त हो रही है कि इन्हें टिकट दिलाने में उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज का भी अहम योगदान है.
इसके पहले भी साक्षी महाराज बलात्कारी कुलदीप सेंगर को अपना परिवार बताकर जन्मदिन की बधाइयां देते रहे हैं. उन्नाव जिले के बांगरमऊ से बार-बार पार्टियां बदल-बदल कर
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1380374247038545922?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1380374247038545922%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fsuryapsingh_IAS2Fstatus2F1380374247038545922widget%3DTweet
विधायक बनने वाले कुलदीप सेंगर को वर्ष 2017 में उन्नाव के चर्चित रेप केस में गिरफ्तार करने के पश्चात अगस्त 2019 में भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था और तब से यह रेपिस्ट उम्र कैद की सजा काट रहा है.
कुलदीप सेंगर इतना दबंग व्यक्ति था कि जब उस पर बलात्कार का आरोप लगा तो उसने पीड़िता के परिवार से जुड़े कई सदस्यों को एक-एक करके हत्या करवा दिया था.
जब यह जघन्य मामला कोर्ट में पेश हुआ तब जाकर के न्यायाधीश ने इसे जघन्य तम अपराध मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाया. भाजपा के इस कृत्य से ऐसा लगता है कि यह ‘पतित पावन पार्टी’ है जिसमें सारे लोग पवित्र होकर निर्मल और स्वच्छ बन जाते हैं.