फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट्स रही दीक्षा, बनी पंचायत चुनाव की प्रत्याशी

‘लोकतंत्र का उत्सव’ कहा जाने वाला चुनाव जिसकी शुरुआत ग्राम स्तर से होती है, अभी उत्तर प्रदेश में प्रारंभ होने जा रहा है. इस स्थानीय स्तर चुनाव की खासियत यह है कि

चुनाव को जीतने के लिए सभी स्थानीय नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी क्रम में ‘फेमिना मिस इंडिया’ की फाइनलिस्ट्स रही दीक्षा सिंह जो उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिले में स्थित चितौरी गांव से संबंध रखती हैं,

ने निर्दलीय तौर पर जिला पंचायत चुनाव में अपना नामांकन करा कर ग्लैमर का तड़का लगा दिया है. दीक्षा ने बताया कि महिला सीट घोषित होने के कारण वह जिले के बक्सा वार्ड से चुनाव लड़ रही हैं.

जौनपुर में आने वाली 15 अप्रैल को मतदान होना है जो 4 चरणों में संचालित किया जाएगा. तत्पश्चात 2 मई को इसके नतीजे घोषित होंगे.

आपको बताते चलें कि दीक्षा सिंह चितौरी गांव में तीसरी कक्षा तक अपनी पढ़ाई किया है. उसके बाद इनके माता-पिता मुंबई चले गए और फिर वहां से गोवा शिफ्ट हो गए,

ऐसे में इनकी शिक्षा यहीं पर पूरी हुई है. इन्होंने गोवा के एमएसइ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स जो राजनगर में है, यहाँ ग्रेजुएशन के दूसरे वर्ष में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था.

इस प्रतियोगिता में वह 21 फाइनललिस्ट में से एक थी. तत्पश्चात उन्होंने मॉडलिंग में भी अपने हाथ आजमाएं और फिर कुछ वीडियो म्यूजिक

जैसे दर्शन रावल और नेहा कक्कड़ के गाने ‘तेरी आंखों में’, दर्शन रावल के गीत ‘रब्बा मेहर करी’ आदि के में नजर आ चुकी हैं. सोशल साइट की यदि बात करें तो इंस्टाग्राम पर दीक्षा के दो लाख से अधिक फालोवर्स हैं.

ऐसा भी बताया जा रहा है कि दीक्षा के पिता चुनाव में भागीदारी करना चाहते थे किंतु महिला सीट घोषित हो जाने के बाद दीक्षा ने यह फैसला किया कि वह खुद चुनाव लड़कर अपने पिता के सपने को पूरा करेंगी.

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!