लोकसभा चुनाव: क्यों भिड़े चंदौली में बीजेपी और सपा कार्यकर्ता, जानें वजह


BY- THE FIRE TEAM


लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को कड़ी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के मध्य पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 13 संसदीय सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है।

वहीं, खबर मिली है कि उत्तर-प्रदेश की चंदौली लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पुलिस को मामला शांत करने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुगलसराय के परशुरामपुर मतदान केंद्र पर बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गए। मतदान केंद्र पर पार्टी के झंडे को टांगने को लेकर उठे विवाद से शुरू हुआ झगड़ा कुछ ही समय मे मारपीट में तब्दील हो गया।

पुलिस को मामला शांत करने के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा जिसमे तीन लोग घायल भी हो गए।

गौरतलब है कि, पहले भी यह खबर आ चुकी है कि कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर दलित बस्ती में जाकर रात में पैसे बाटें ओर जबरन दलितों की उंगली में स्याही लगा दी ताकि वे लोग मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट ना डाल पाएं।


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!