मिली जानकारी के मुताबिक सिंगापुर के एक फिटनेस स्टूडियो ने दिवाली की शुभकामना देने के लिए बनाए गए बनाए गए विडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए माफी मांगी है.
यह फिटनेस स्टूडियो अमेरिका स्थित एफ 45 प्रशिक्षण का हिस्सा है, इसके विषय में आपको बता दें कि स्टूडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर 14 सेकंड का
सिंगापुर स्टूडियो ने दिवाली पर शेयर किया नस्लभेदी वीडियो, फिर मांगी माफी#WorldNews | #ZeeSalaamTweet | https://t.co/z7MsUC5RjZ
— Salaam TV (@salaamtvnews) November 6, 2021
हैप्पी दिवाली पेश करती हुई वीडियो में दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं.
यहां विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं तथा दीपावली त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इसके अतिरिक्त इसके उपलक्ष में यहां छुट्टी भी रहती है.
दरअसल एफ 45 सदैव मस्ती करते हुए कसरत करने का स्थान रहा है जो सदस्यों के साथ हंसी-मजाक वाली वीडियो बनाते रहते हैं.
हालांकि एफ 45 ने बताया है कि हमारा उद्देश्य किसी का मजाक उड़ाने अथवा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं रहा है.
दीपावली निश्चित तौर पर प्रकाश और प्रेम का त्यौहार है इस गलती के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं और आपसे माफी की उम्मीद करते हैं.
इस तरह का त्यौहार को लेकर के दिया गया वक्तव्य ध्यान देने योग्य है क्योंकि इससे कहीं न कहीं किसी संप्रदाय विशेष की भावनाएं जुड़ी हुई होती हैं.