विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रिपोर्टिंग इंडिया पुस्तक के विमोचन पर कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं कर सकती.
एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुस्तक को लॉन्च करते हुए विदेश मंत्री ने बताया कि-” उन्हें भी विभाजन के बाद की उदासीनता का सामना करना पड़ा था जिसे उनकी पीढ़ी के लोगों ने देखा.”
EAM Jaishankar launches ‘Reporting India’, book written by ANI Chairman Prem Prakashhttps://t.co/csrN9gOfgB#India #SJaishankar #ReportingIndia #Delhi #SushantSareen #AakritiPeriwal #VenkatNarayan #PremPrakash #Journalist
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 18, 2020
यह किताब आधी सदी के लिए विदेश नीति के नजरिए से भारत का इतिहास है. साथ ही लेखक ने अपने पत्रकारिता के घरेलू पहलुओं का जो वर्णन किया है वह बहुत ही दिलचस्प है.
इस पुस्तक के लेखक प्रेम प्रकाश ने देश के इतिहास के सभी महत्वपूर्ण क्षणों को गहराई से महसूस किया है तथा स्वयं अनेक साक्षात्कार को व्यवस्थित करने में उन्होंने स्वयं प्रमुख भूमिका निभाई है.
As far as PM Modi is concerned, we have shown a lot of clarity that they (Pakistan) can't continue cross-border terrorism & then expect diplomacy to carry on: EAM S Jaishankar after launching 'Reporting India', a book by ANI Chairman Prem Prakash pic.twitter.com/FtyetloXhq
— IndSamachar News (@Indsamachar) December 18, 2020
विदेश मंत्री ने पुस्तक के संबंध में अपनी राय रखते हुए बताया कि- “यह किताब गहरे अंतर्निहित आशावाद से लबरेज है जो लेखक के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहा है.”
लेखक ने जिस आशावाद के नजरिए से पुस्तक को लिखा है, उससे यह स्पष्ट होता है कि भारत में गलतियों को सही करने की क्षमता है.