उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किस तरीके से कानून व्यवस्था को चला रही है यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक रजनीश शुक्ला नाम का शख्स जो
अकबरपुर जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है, एसडीएम के साथ उस समय बदसलूकी करने लगा जब वह अपनी पत्नी का निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील पहुंचा था.
https://twitter.com/jitendrapressk/status/1368913566133223436?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1368913566133223436%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fjitendrapressk2Fstatus2F1368913566133223436widget%3DTweet
इस बीच बचाव करने के दौरान जब एसडीएम का अर्दली सामने आया तो रजनीश ने सरेआम उस को जमकर पीटा जिसके कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.
यहां तक कि इसने एसडीएम के गनर की राइफल भी छीनने की कोशिश किया. बढ़ते विवाद को देखकर एसडीएम राजीव राज ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस बुलाया जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके कोतवाली लेकर चली गई.
आपको बताते चलें कि बदसलूकी करने वाला व्यक्ति रजनीश शुक्ला भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी का करीबी है सभी लोगों पर रौब जमाता रहता है.
अनिल शुक्ल वारसी इस समय भाजपा के नेता हैं और उनकी पत्नी प्रतिभा शुक्ला बीजेपी की अकबरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
लोगों का कहना है कि रजनीश के इस उद्दंडता को इन्हीं लोगों का संरक्षण प्राप्त है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी स्पष्ट तरीके से नहीं कहा जा सकता है.