मिली सूचना के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ कमर कसते हुए फ्रांस ने अफ्रीकी देश माली में आतंकी संगठन अलकायदा के विरुद्ध हवाई हमला करते हुए 50 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.
At least nine Nigerian troops were killed when a military truck hit a landmine in jihadist-wracked northeast Nigeria, two security sources told AFPhttps://t.co/4OU4ZInrds
— AFP News Agency (@AFP) November 4, 2020
इस विषय में फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा है कि- फ्रांस की सरकार जिहादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है, आतंकियों के हथियार जप्त किए जा रहे हैं तथा 50 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है.
French forces kill 50 Al Qaeda Jihadists in Mali Air Strike #airstrike #alqaeda #france #mali…https://t.co/rz4CvZfEK0
— Headline English (@hnlenglish) November 3, 2020
संपूर्ण घटनाक्रम के संबंध में बताया जा रहा है कि बुर्किना फासो और नाइजर सीमा के पास माली में यह एयर स्ट्राइक ठीक उस स्थान पर किया गया जहां तीनों देशों की सीमाएं मिलती हैं.
इस ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में आतंकियों के गोले बारूद पाए गए हैं तथा उनकी 30 से अधिक बाइकों को भी नष्ट कर दिया गया है.
फ्रांस ने ड्रोन के माध्यम से आतंकवादियों पर हमला किया, हमले के दौरान जिहादियों को पेड़ों के नीचे छिपने की कोशिश करते हुए देखा गया.
फ्रांस की सेना ने दो मिराज लड़ाकू विमानों और मिसाइलों के माध्यम से हमला करके उनको धराशाई कर दिया इस विषय में ऐसी सूचना थी कि अलकायदा के ये आतंकी फ्रांस की सेना पर हमला करने की योजना बना रहे थे.