जी 7 की होने वाली ऑनलाइन बैठक को पहली बार संबोधित करेंगे राष्ट्रपति जो बाइडेन

मिली सूचना के मुताबिक कोरोनावायरस से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों को लेकर अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराने की उम्मीद है.

इस संबंध में व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया है कि- “जी 7 की बैठक के दौरान के निर्माण, वितरण, आपूर्ति को लेकर वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर जोर देंगे

तथा भविष्य में किसी भी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक संगठित रूपरेखा तैयार की जाएगी.” औद्योगिक राष्ट्रों की आवश्यकता पर बात करने के अतिरिक्त अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे.

यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा साझा सहयोग होगा जो महिलाओं और वंचित समूह के सदस्यों सहित सभी श्रमिकों को भी लाभ देगा.

आपको बताते चलें कि अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार बाइडेन इसकी बैठक को संबोधित करेंगे. इस समूह में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका जैसे विकसित देश शामिल हैं.

व्हाइट हाउस ने यह भी बताया है कि बाइडेन इस मौके पर वैश्विक नियमों को अद्यतन करने की आवश्यकता पर जोर देने के साथ ही चीन द्वारा पेश की गई आर्थिक चुनौतियों से कैसे निपटा जाए, इस विषय पर भी बात करेंगे.

G7 क्या है?:

दुनिया की 7 सबसे बड़ी विकसित और उन्नत अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का समूह है. स्वतंत्र, मानव अधिकारों की सुरक्षा, लोकतंत्र तथा कानून का शासन

और समृद्धि के अतिरिक्त सतत विकास करना इसके प्रमुख सिद्धांत हैं. यही वजह है कि इस समूह को ‘कम्युनिटी आफ वैल्यूज’ यानी मूल्यों का आदर करने वाला समुदाय कहा जाता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!