करोड़ों कमाने के बाद भी फुटबॉल के ये खिलाड़ी करते हैं टैक्स चोरी


BY-THE FIRE TEAM


वर्तमान में एक हैरान करने वाले तथ्य का खुलासा हुआ है जो लोगों को यकीं नहीं दिला पा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों

जैसे मेस्सी, रोनाल्डो और नेमार के विषय में पता चला है कि जिनके दुनिया में लाखों युवा दीवाने हैं, करोड़ों डॉलर कमाते हैं, दर्जनों महँगी स्पोर्ट्स गाड़ियों के मालिक हैं, खुद का चार्टर प्लेन मैनेज करते हैं

फिर भी ये लोग सरकार को नियमित तरिके से टैक्स नहीं अदा करते हैं यानि कि टैक्स चोरी में संलिप्त हैं.

आपको बता दें कि मेस्सी, रोनाल्डो और नेमार ने अपने फुटबॉल के कैरिएर में लगभग हर ख़िताब जीता है और वे इस वर्ष फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों

की सूची में क्रमशः पहले तीन में शामिल हैं.

हालाँकि तीनों खिलाड़ियों ने टैक्स चोरी के आरोपों को मानने से इंकार किया है किन्तु बावजूद इसके इनके अपराध की गंभीरता कम नहीं होती है.

इन पर जो दोष लगे हैं जैसे- फुटबॉल क्लबों के साथ करार में धोखाधड़ी, ऑफशोर ट्रेडिंग, अनेक कंपनियों के साथ करार को पूरा न करना, सरकार को अप्रतयक्ष तरीके से टैक्स का गबन आदि.

इन फुटबॉल सितारों के अतिरिक्त भी कई ऐसे नाम हैं जैसे डिएगो कोस्टा (स्पेन), जेम्स रोड्रिगेज (कोलंबिया), जेवियर मसेरानो (अर्जेंटीना) इत्यादि जो टैक्स चोरी में लिप्त पाए गए हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!