BY-THE FIRE TEAM
प्राप्त सुचना के अनुसार भ्रष्टाचार के जुर्म में सजा याफ्ता खालिदा जिया अपने खराब स्वास्थ्य के कारण ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं.
आपको बता दें कि खालिदा जिया बांग्लादेश की तीन-तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. इस सम्बन्ध में बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य जमीरुद्दीन सरकार ने कहा कि-
“अकेलेपन और पर्याप्त इलाज के अभाव में जिया हृदय रोग समेत कई बीमारियों से जूझ रही हैं. ऐसी स्थिति में इनकी तत्काल रिहाई की जरूरत है ताकि बेहतर ढंग से इलाज किया जा सके.”
ढाका ट्रिब्यून ने भी सरकार के हवाले से कहा है कि, ‘खालिदा जिया जिंदगी और मौत के बीच फंसी है. खालिदा को जेल में रखना, उन्हें जमानत न देना संविधान और मानवाधिकार के विपरीत है क्योंकि किसी भी मामले में उनकी दोषसिद्धि का सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम रूप से निस्तारण नहीं किया है.’
कौन हैं खालिदा जिया ?
बांग्लादेश का जन्म भारत-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध से हुआ था. अपने जन्म से ही बांग्लादेश ने कई बड़े नेताओं की हत्याएं देखी हैं. देश में लंबे वक्त तक चली तानाशाही के बाद 1991 में संसदीय लोकतंत्र प्रणाली अपनाई गई.
तब से देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर दो बेगम ही काबिज रही हैं. पहली बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी (BNP) की बेगम खालिदा जिया और दूसरी आवामी लीग की शेख हसीना.