इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर चलेगा भ्रष्टाचार का मामला

BY-THE FIRE TEAM

मिली जानकारी के मुताबिक बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सबसे लम्बे समय तक (लगभग दस वर्षों) का कार्यकाल पूरा करके पिछले वर्ष रिकॉर्ड बनाया है.

किन्तु इसके साथ ही अब उनके साथ विवादास्पसद पहलू भी जुड़ गए हैं जिसके कारण अपने पद पर रहते हुए उन्हें भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ेगा.

मिडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि इन्होंने पद का दुरूपयोग करते हुए धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी, विश्वास तोड़ने आदि का काम किया है.

https://twitter.com/GUILLERMORAPOP1/status/1263890264084496384

इसके आलावा उन पर अपने धनी दोस्तों से महँगे सिगार और शैम्पेन जैसे उपहार लेने के भी आरोप लगे हैं, किन्तु सबसे गंभीर आरोप एक दूर संचार कंपनी को बढ़ाने के लिए उन्होंने

ऐसे कानून को बनाया जो इसी के उद्देश्य से लाया गया था तथा मिडिया घराने को भी अपने पक्ष में खबरें चलाने के लिए बाध्य किया गया.

आपको यहाँ बताते चलें कि बेंजामिन नेतन्याहू के संदर्भ में इजराइल में ऐसा पहली बार होगा कि एक प्रधानमंत्री को अपने पद पर रहते हुए जेरुसलम कोर्ट में पेश होकर मुकदमे का सामना करना होगा.

यदि उन पर लगे आरोपों की पुष्टि हो गई तो उनका राजनीतिक कैरियर भी खत्म होने की संभावना भी बन रही है.

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!