प्राप्त सूचना के अनुसार ब्रिटिश प्रधानमंत्री की कार उस समय दुर्घटना ग्रस्त हो गई जब वे लन्दन में संसद के बाहर जब प्रधानमंत्री के सवाल सत्र को सम्बोधित करने के बाद निकल रहे थे, उसी समय एक प्रदर्शनकारी उनकी कार सामने आ गया.
ऐसा पता चला है कि यह घटना काफिले में चलने वाली गाड़ियों के अचानक रूकने पर टकराने से हुई, हालाँकि किसी भी व्यक्ति के हताहत अथवा घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है.
इस घटना के विषय में डाउनिंग स्ट्रीट ने भी सकारात्मक खबर को स्वीकारते हुए बताया है कि सम्पूर्ण घटना के वीडियो फुटेज से स्पष्ट हो रहा है कि पीएम के काफिले में सबसे आगे चलने वाली गाड़ी के एकाएक रुकने से यह घटना घटी.
क्यों हो रहा है प्रदर्शन ?
आपको यहाँ बताते चलें कि अमेरिका में पिछले 25 मई को एक अश्वेत युवक फ्लॉएड जोर्ज की हत्या हो जाने से इस विरोध की लहर ब्रिटेन तक पहुँच गई है, यानि गोरा-काले की नीति जिसे नस्लवाद कहते हैं का प्रतिरोध करने के लिए यह भीड़ यहाँ इकठ्ठा हो रही है.
हालाँकि वर्तमान कोरोना महामारी को देखते हुए ब्रिटेन के उच्च अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील किया है लेकिन स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है.