पुलिस की वर्दी में आये एक हमलावर ने घर में बंद 16 लोगों को गोलियों से भुना: कनाडा


BY-THE FIRE TEAM


वर्तमान में दुनिया के कई देश कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन हैं वहीँ कनाडा के नोवा स्कोशिया में बेहद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.

मिली जानकारी के मुताबिक एक हमलावर पुलिस की वर्दी में असलहे के साथ आया और एक घर में बंद 16 लोगों को गोलियों से भुनने के बाद घर में आग भी लगा दिया.

हालाँकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और इसकी पहचान गेब्रियल वार्ट मैन के रूप में की गई है इसकी उम्र 51 वर्ष बताई जा रही है, किन्तु घटना की वास्तविक वजह को अभी तक ढूँढा नहीं जा सका है.

किन्तु ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि गेब्रियल ने हैलिफैक्स में पहले कुछ लोगों की हत्या करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है.

आपको बताते चलें कि इसके पूर्व भी 1989 में ऐसी ही संगीन घटना की सूचना मिली थी जिसमें एक हमलावर ने पॉलिटेक्निक करने वाली 14 छात्राओं को अपना निशाना बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया था.

इतने वर्षों बाद पुनः इस तरह की नृशंस वारदात का होना बहुत सारे सवाल खड़ा कर रहा है. कनाडा के पड़ोसी देश अमेरिका में भी जब-तब ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!